जमशेदपुर, मई 14 -- बुधवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सह जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बड़ा बाबू विश्वम्भर यादव की सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष गंगाधर नाग ने शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद संघ के सचिव सीमा तिर्की ने उपहार देकर बड़ा बाबू को सम्मानित किया। इस विदाई समारोह की शुरुआत संघ के अध्यक्ष गंगाधर नाग के द्वारा किया गया। उसके बाद सेवानिवृत्त विश्वम्भर यादव कहा कि बिना संघर्ष के कर्मचारियों का भला नहीं हो सकता। अंत में इस विदाई समारोह का समापन संघ के उपाध्यक्ष चैतन्य शिरोमणि के भाषण से हुआ, जिन्होंने कर्मचारियों को संगठित होने तथा अपने मांगों को लेकर ...