साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा साहिबगंज जिला कमिटी की एक आवश्यक बैठक शनिवार को समाहरणालय के पास हुई। अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान और संचालन रहमान मियां ने किया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मौजूद थे। बैठक में एसीपी/ एमएसीपी का लाभ देने, सेवा काल में मृत चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर करना , बीट में ही ड्यूटी कराई जाय, , यात्रा भत्ता दिया जाय , योग्यता के आधार पर पदोन्नति की जाय, पुलिस की तरह ही चौकीदार दफादारों को भी13 माह का वेतन दिया जाय,माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय , रांची द्वारा झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली-2015 में उल्लेखित प्रावधानों और चौकीदारों की नियुक्ति के संबंध में पारित आदेश के कारण झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था ...