सराईकेला, अगस्त 2 -- सरायकेला।डीएफएस के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक राजनगर के द्वारा पंचायत सचिवालय डुमरडीहा में वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीबन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सभी खातों के री केवाईसी नॉमिनेशन के अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर त्वरित पंजीयन के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल धोखाधड़ी पर जागरूकता किया गया। जागरूकता शिविर में केवाईसी -25, केवाईसी 25, केसीसी - 3 , नया खाता खोला गया -20 , पीएमएसबीवाई 20, पीएमजेजेबीवाई -15 आदि किया गया। जागरूकता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ब्रांच मैनेजर एमआर सुमन लाल , केसीयार बासेड हांसदा , सीएफएल ट्रेनर हरि राम मार्डी...