चाईबासा, जून 10 -- मंझगांव। गुरुजी का सपना नशा मुक्त झारखंड बनाना था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखण्ड को बर्बाद कर दिया। झारखंड सरकार शराब नीति लाकर झारखंड को बर्बाद करना चाहती है। झारखंड में आबुआ सरकार नहीं बाबुवा सरकार है। झारखंड सरकार में हेमंत सोरेन एक आदिवासी मुखौटा है, पीछे से सब यूपी-बिहार वाले झारखंड की सरकार को चला रहे हैं। ये बातें हाटगम्हरिया प्रखण्ड के ग्राम रक्षा समिति लुपुंगपी द्वारा छाता पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम पर झारखण्ड अंदोलनकारी सह झामुमो के पूर्व केन्द्रीय सदस्य सुनील सिरका ने कहा। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमेशा नशा से दूर रहें मेहनत करें एक न एक दिन आपकी मेहनत से मंजिल अवश्य मिलेगी हेमंत सोरेन की सरकार से आपका भला होने वाला नहीं है। यह सरकार पूरी तरह ...