बोकारो, जून 6 -- जैक बोर्ड की ओर से जारी वार्षिक इंटरमीडिएट कला परीक्षा परिणामों में बोकारो जिले के प्लस 2 उच्च विद्यालयों व इंटर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन किया है। गोमिया प्लस 2 उच्च विद्यालय,गोमिया के मेधावी छात्र सागर कुमार प्रजापति ने कुल 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं डीवीसी प्लस 2 उच्च विद्यालय, चंद्रपुरा की छात्रा आफरीन परवीन ने 89 प्रतिशत अंक लाकर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में वी के मजदूर इंटर महाविद्यालय चास की मुस्कान कुमारी, पिता मनोज कर्मकार व पीएमश्री एस एस प्लस 2 उच्च विद्यालय कसमार की छात्रा रिया कुमारी ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त जिला स्तर पर संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार पीएमश्री एसएस प्लस 2 उच्च विद्यालय कसमार के ही प्रमोद कपरदार ने 8...