लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को किया जाएगा। झारखण्ड में इसकी शुरूआत लोहरदगा जिले के नगर भवन से वर्चुअल माध्यम से झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश-सह-झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा किया जाएगा। इसमें झारखण्ड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी भी मौजूद रहेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस बाबत उपायुक्त-सह-डालसा उपाध्यक्ष डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने शुक्रवार को नया नगर भवन और सदर प्रखण्ड कार्यालय के समीप मैदान में लगाये जा रहे स्टॉल की तैयारियों का निरीक्षण किया। नया नगर भवन लोहरदगा में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। वहीं समीप मैदान में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विक...