गिरडीह, अगस्त 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा डुमरी की बैठक सोमवार को जामतारा पंचायत सचिवालय में मोर्चा के अध्यक्ष लालमणी साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आन्दोलनकारियों ने संघर्ष मोर्चा की आगे की रणनीति बनाने हेतु विचार-विमर्श किया। बैठक में झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान मोर्चा अपनी मांगों को लेकर जाने की तैयारी पर चर्चा की गई। वहीं जेल की बाध्यता को खत्म करते हुए उत्तराखंड की तर्ज पर सभी चिन्हित आन्दोलनकारियों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की गई। बैठक के अंत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद कोषाध्यक्ष जागेश्वर यादव, अशोक जैन, निर्मल जायसवाल, दीपक जैन, नागेश्वर मंडल, ड...