नई दिल्ली, फरवरी 22 -- केरल के एर्नाकुलम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां झारखंड के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत हो गई है। केरल में तैनात जीएसटी अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां और बहन अपने आवास में मृत पाए गए। इतना ही नहीं शवों के पास फूल भी पाए गए जिससे सनसनी फैल गई।कैसे हुआ खुलासा? एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का पता तब चला जब मनीष विजय चार दिन की छुट्टी के बाद दफ्तर नहीं लौटे। उनके सहयोगी चिंता में उनके सरकारी आवास, कक्कनाड कस्टम्स क्वार्टर्स पहुंचे। वहां से तेज बदबू आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मां-बेटे और बहन की संदिग्ध मौत जब पुलिस ने दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। मनीष और उनकी बहन शालिनी अलग-अलग कमरों में फांसी पर लटके पाए गए, जबकि उनकी मां शकुंतला ब...