रांची, जुलाई 6 -- रांची के जगन्नाथपुर इलाके में स्थित एक होटल से चीनी साइबर अपराधियों के सात एजेंटों को सीआईडी के साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। सीआईडी ने इस मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में जिक्र है कि चार जुलाई को सीआईडी के साइबर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में संगठित साइबर अपराधियों का गिरोह डिजिटल अरेस्ट और इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी की गतिविधियों को अंजाम देता है। गिरोह चीनी साइबर अपराधियों के लिए म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था करता था, खातों की व्यवस्था होने के बाद चीनी साइबर अपराधियों की मदद से अवैध ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया जाता था।एजेंटों का चीनी कंपनियों से लिंक का क्या था मॉड्स सीआईडी ने देशभर में साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने व देशभर से म्यूल खातों की आपूर्ति चीनी साइबर ...