रांची, जुलाई 12 -- सहारा समूह के द्वारा अपनी अचल संपत्तियों को औने-पौने भाव में फर्जी कंपनियों के माध्यम से फर्जी व्यक्तियों को अधिकृत कर बेचे जाने का मामला झारखंड सीआईडी की जांच में सामने आया है। सीआईडी ने पाया है कि बोकारो, धनबाद, बेगूसराय और पटना की सैकड़ों एकड़ अचल संपत्तियों को सेबी के द्वारा आंके गए मूल्य से काफी कम कीमत में बेची गई। इनसे अर्जित राशि भी सेबी में जमा नहीं कराई गई। जमीन के मूल्य का आकलन सेबी ने साल 2013 में किया था, उस जमीन को उस दर से भी काफी कम कीमत पर 2022 में बेचा गया। आकलन है कि 2013 से 2022 के बीच इन जमीनों की कीमत दो से तीन गुनी बढ़ गई, बावजूद इसके इसे काफी कम दर में बेचा गया। सीआईडी के इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने जांच के बाद इस मामले में सहारा इंडिया के निदेशकों स्वप्ना रॉय, जयब्रतो रॉय, सुशांतो राय, सीमांतो ...