चतरा, नवम्बर 15 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि जेएसएलपीएस प्रतापपुर प्रखंड में सभी 96 ग्राम संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेएसएलपीएस महिला समूह के अंतर्गत सभी 96 ग्राम संगठनों में झारखंड स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें झारखंड के 25 वर्षों के विकास के बारे में बताया गया तथा समूह के पांच सूत्र ,जेंडर शपथ, स्वस्थ्य शपथ करवाया गया सभी दीदियों को एवं बेहतर कार्य करने वाले कैडर को जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं बेहतर कार्य करने वाले 3 समूहों को भी सम्मानित किया गया।आज प्रखंड में महिलाएं जेएसएलपीएस समूह से जुड़ कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है हैं साथ ही साथ समाजिक, राजनीतिक चेतना में भी जागरूकता आई है।कई समूह के महिलाओं के द्वारा बागवानी, मुर्गा पालन,सुअर पालन, दुकान डायरी...