सिमडेगा, नवम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन झारखंड@25 थीम के आधार पर मनाया जाएगा। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जाएगा। इसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, जनजागरुकता कार्यक्रम भी 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को रन फॉर झारखंड का आयोजन होगा और इसी दिन जनजागरुकता के लिए एलईडी युक्त एक प्रचार वाहन को जिले के भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा। 12 नवंबर को सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम के तहत शहर में स्ट्रीट डांस एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला...