दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को स्टेट लेवल लीगल सर्विसेज कम एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान होंगे। उक्त जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधांशू कुमार शशि ने अपने चैम्बर में पत्रकारों के साथ बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान सुबह के 10.30 बजे दुमका पहुंच जाएंगे। उनके साथ हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस आनंद सेन व जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव भी दुमका आएंगे। उन्होंने बताया कि दुमका के कन्वेंशन सेंटर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में चीफ जस्टिस लाभुकों के बीच परिसम्पति का भी वितरण करेंगे। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों के 25 स्टॉल लगाए जाएं...