रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। विशेष संवाददाता कार्यस्थल पर समावेशी और परिवार हितैषी माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में झारखंड हाईकोर्ट ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। गुरुवार को हाईकोर्ट परिसर में क्रेच एवं डे-केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने इसका उद्घाटन किया। उनके साथ हाईकोर्ट के अन्य जज, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के सदस्यों और अधिवक्ता मौजूद थे। चीफ जस्टिस ने कहा कि कार्यरत अभिभावकों, विशेषकर महिलाओं के लिए संस्थागत सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम न केवल कार्यस्थल पर लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि न्यायिक तंत्र में कार्य-जीवन संतुलन को भी सुदृढ़ करते हैं। हाईकोर्ट परिसर में स्थापित यह क्रेच और डे-केयर सेंटर बच्चों के लिए सुरक्षित और स्नेहमय वातावरण प्रदान करेगा। ...