बोकारो, अक्टूबर 20 -- बोकारो प्रतिनिधि। झारखंड क्रान्तिकारी मजदूर यूनियन सेक्टर 9 स्थित कार्यालय में रविवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। विगत सात वर्ष अधिक समय से बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन, हाट स्ट्रीप मिल, एसएमएस, स्लैबिंग मिल, एचआरसीएफ व सीआरएम विभाग के ठेका मजदूर काम से बैठाए दिए गए थे l संयंत्र के विभागों में स्थाई कामगार के रूप में बहाल करने का आदेश केन्द्रीय औद्योगिक ट्रिब्यूनल कोर्ट धनबाद द्वारा बोकारो इस्पात प्रबंधन को आदेश दिया गया था। परन्तु बोकारो इस्पात प्रबंधन ने इस कोर्ट के आदेश को झारखंड उच्च न्यायालय को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। 17 अक्टूबर को केस की सुनवाई करते झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा निचली अदालतों के आदेशों को बरकरार रखते बोकारो इस्पात प्रबंधन को झारखंड क्रान्तिकारी मजदूर यूनियन द्वारा दायर 3...