पलामू, दिसम्बर 3 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत बुधवार को हटिया-आनंद विहार अप एवं डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होने से संबंधित महत्वपूर्ण मामले को उठाया। आम यात्रियों को इस निर्णय से होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए निदान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है। सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर कई वर्षों से हटिया-आनंद विहार अप एवं डाउन, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया जाता है। ऐसा लगता है कि ठंड के मौसम में इस ट्रेन का परिचालन रद्द करने की एक परंपरा सी बन गयी है। पिछले वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर उक्त ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया था, परंतु रेल मंत्री से जनता को आवगमन की कठिनाईयों से...