रांची, जनवरी 29 -- रांची। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारण रांची आने वाली कई ट्रेनें बुधवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से आई। विशेषकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तीन घंटे देर से आई और गई। वहीं, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी दोपहर 2.45 बजे रवाना न होकर दोपहर 3.12 बजे रवाना हुई। इसके अलावा सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस को 18 मिनट विलंब से रवाना किया गया। जबकि, अन्य तकनीकी कारणों से हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे देर से आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...