गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष होने के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीसी दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया। उक्त अवसर पर डीसी ने जिलेवासियों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। डीसी ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह दिन जनभागीदारी, विकास और सशक्त समाज के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है। डीसी ने बताया कि जागरूकता रथ और नुक...