धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता समाहरणालय सभागार में राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतिम तैयारियों को लेकर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीसी ने कहा कि 15 नवंबर को जिलास्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में होगा। इसमें झारखंड आंदोलनकारी का सम्मान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरण, नियुक्ति पत्र वितरण समेत अन्य कार्यक्रम निर्धारित हैं। इससे पूर्व सभी पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा जिलास्तरीय सरकारी भवन तथा कार्यालयों की साफ सफाई, साज-सज्जा कर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर लगा कर माल्यार्पण करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने नगर निगम को विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की ...