दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका झारखंड स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन, दुमका की ओर से अपने झारखंड को जानें साइक्लोथॉन का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। यह साइकिल रैली जिले के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों डीसी चौक से सेल्फी ब्रिज, मसानजोर डैम क्षेत्र तथा बासुकीनाथ धाम क्षेत्र में आयोजित की गई। डीसी चौक से निकली रैली को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हम झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मना रहे हैं। इन कार्यक्रमों से हम झारखंडी संस्कृति, विरासत और प्रगति की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि साइकिल चलाने से जहां प्रदूषण में कमी आती है, वहीं यह स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देता ह...