चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 11 से 15 नवम्बर तक जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर जिला स्तरीय समारोह 15 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस अवसर पर विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण, झारखंड आंदोलनकारियों तथा प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उक्त समारोह को सफल व प्रभावी ढंग से संपन्न कराने हेतु उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, म...