साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। राज्य के पर्यटन,कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेश पर झारखंड स्थापना दिवस के 25 साल पूरे होने पर 11 नवम्बर को सुबह 7:00 बजे जिला मुख्यालय के साक्षरता चौक से सिदो कान्हू स्टेडियम तक रन फोर झारखंड का आयोजन होगा। इसे लेकर जिला खेल कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता शनिवार को बैठक हुई। बैठमें रन फोर झारखंड की सफलता को लेकर विभिन्न सब कमेटियों का गठन करते हुए कार्यों के संचालन को लेकर दायित्व सौंपा गया। रन फोर झारखंड के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया । जिले के आम नागरिकों,पदाधिकारियों, कर्मचारियों ,विद्यार्थियों,युवाओं,युवतियों विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं,खेल संघों, एनएसएस, एनसीसी ,एनवाईके की ओर से अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करन...