गढ़वा, नवम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से नृत्य, संगीत, नाटक व पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया जाएगा जो कला, संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। यह कार्यक्रम कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के तत्वावधान में किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे जाने की तैयारी चल रही है। अनुमति प्राप्त होने के बाद प्रतियोगिता की तिथि, स्थान और अन्य व्यवस्थाओं की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। संस्था के सचिव विकास माली ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...