पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 11 से 14 नवंबर तक कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड थीम पर भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 13 नवंबर को साइकिल रैली आयोजित की जाएगी। साइकिल रैली चैनपुर बाजार से शुरू होकर रानीताल डैम तक जाएगी। इसमें स्कूली बच्चे काफी संख्या में हिस्सा लेंगे। वहीं 15 नवंबर की संध्या में पंडित दीनदयाल नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने सभी स्कूलों के हेडमास्टर को 11 से 14 नवंबर तक अनिवार्य रूप ...