रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गुरुवार को कराटे कक्षा का शुभारंभ और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कराटे कक्षा का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने कराटे प्रशिक्षकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विद्यार्थियों से आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण गंभीरता से लेने की अपील की। कार्यक्रम में रामगढ़ कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसी शशि पांडेय, कमल नायक और चंदन साहनी उपस्थित रहे। शशि पांडेय ने कराटे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आत्मरक्षा के साथ-साथ शरीर को सशक्त बनाता है। साथ ही विद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगा...