गिरडीह, नवम्बर 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बगोदर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें आदिम जनजाति बिरहोर छात्रा उपासी कुमारी भी शामिल है। अपने गांव और समुदाय में इंटर पास करने पर उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र मिलने से वह काफी खुश थी। अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि उपासी अपने गांव और समुदाय की पहली बेटी है जिसने इंटरमीडिएट पास कर बीए की पढ़ाई के लिए घाघरा साइंस कॉलेज में नामांकन कराया है। दूसरी ओर तिरला मुखिया सरिता साव एवं दोंदलो मुखिया तुलसी महतो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किय...