लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जेएसपीटीए लातेहार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 15 नवंबर 2025 को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पारंपरिक विरासत को दर्शाते हुए धूमधाम से लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। माल्यार्पण के बाद प्रतिभागियों के बीच सेब और केला वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं लातेहार इकाई के सचिव जेरोम चेरमाको, अंतरराष्ट्रीय वीमेन नेटवर्क की सदस्य उषा बेक, उपाध्यक्ष प्लोरा मिंज, कोषाध्यक्ष फ्रांसिस्का टोप्पो, संगठन सचिव ईरमा, जिरमंती कुजूर, फ्रांसिस्का, निर्मला कुमार, मगदली सुरीन, ज्योति कुबूल, कथरीना चेरमाको समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल एवं सौहार्दपूर्ण माहौल...