बोकारो, नवम्बर 17 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो के सेक्टर-2 स्थित कला केन्द्र में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड संगीत समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ कुमार संजय झा, डॉ टी एम सिंह, सजल कौसर, डॉ राकेश रंजन, अशोक कुमार सिंह, अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की शुरुआत भारतीय संगीत कला अकादमी के छात्र केशव नंदन, अपूर्व सिंह, यश मिश्र, अक्षिता वत्स, हर्षित झा व अर्णव पाल के समूह तबला वादन की सुंदर प्रस्तुति से हुई। कोलकाता की शास्त्रीय गायिका पियू मुखर्जी ने गायन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। चंडीगढ की कथक कथ्याक नृत्य आकर्षण का केन्द्र रही। कथक नृत्यांगना समीरा कौसर ने आध्यात्मिक प्रस्तुति कृष्ण वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके बाद पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी ...