चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। मंगलवार को रन फॉर झारखण्ड के समापन स्थल कुल्लू मोड़ से जिले में जन जागरुकता अभियान के लिए तैयार किए गए तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, डीआरडीए निदेशक श्रीमती अलका कुमारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा ने संयुक्त रूप से इन प्रचार रथों को रवाना किया। यह रथ झारखंड के विकास की उपलब्धियों, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आजीविका से जुड़े कार्यक्रमों एवं स्थापना दिवस समारोह की जानकारी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएंगे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तैयार ये प्रचार रथ गांव-गांव में पहुंचकर नागरिकों को राज्य की गौरवपूर्ण यात्रा से अवगत कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड की स्थापना और विकास के 25 वर्ष प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का...