गोड्डा, नवम्बर 17 -- गोड्डा। झारखंड राज्य की 25 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर गोड्डा पुलिस लाइन में भव्य रक्तदान शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। राज्य स्थापना दिवस के उत्साह के बीच जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त पहल पर आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों तथा जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का अनूठा संदेश दिया। इस शिविर का उद्घाटन गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, जिला वन पदाधिकारी पवन बाघ तथा सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस उद्घाटन के दौरान अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए यह किसी जीवनदान से कम नहीं होता। इसी भावना के साथ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि अधिक से अधि...