रांची, नवम्बर 15 -- बुंडू, संवाददाता। पांच परगना किसान कॉलेज, बुंडू में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक धनसिंह महतो, डॉ लखीन्द्र मुंडा, डॉ सबरन सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में झारखंडी नृत्य और गीत के अतिरिक्त अजय प्रमाणिक तथा सरिता कुमारी ने भगवान बिरसा के जन्मदिन और झारखंड की धरती के विषय में अपने विचार रखे। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आराधना तिवारी एवं संगीता जयसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आराधना तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक सुबोध शुक्ल, बीके शर्मा, डॉ आदित्य कुमार, डॉ कृष्णा मुंडा, डॉ अरविंद साहू, डॉ महावीर ...