रांची, नवम्बर 11 -- नामकुम, संवाददाता प्रखंड की सभी पंचायतों और प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा के तहत कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को सम्मानित किया गया और पंचायतों में विशेष रोजगार दिवस पर समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान सभी पंचायतों में प्रभातफेरी निकाली गई, इसमें ग्रामीण हाथों में तख्ती लेकर मनरेगा योजनाओं के नारे लगाते हुए शामिल हुए। इसके बाद, गांव के अखाड़ों पर विशेष रोजगार दिवस और विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। ग्राम सभाओं में मनरेगा योजनाओं की जानकारी दी गई, नए जॉब कार्ड बांटे गए और काम की मांग, मजदूरी भुगतान तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विजय कुमार, प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीना देवी, सांसद प्रतिनिधि मुक्ति नाथ मिश्र और विधायक प्रतिनिधि...