पलामू, नवम्बर 14 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन शुक्रवार को हुआ। तीन दिनों तक चले पेंटिंग, निबंध लेखन तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मिनी टुडू ने किया। जबकि जबकि प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता एवं सभी विभागाध्यक्षों के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक क्षमता और तर्कशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में रिया कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय तथा चंचल कुमारी एवं तनु प्रिया संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं लेखन प्रतियोगिता में सबनम परवीन प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय तथा अंकाक्षा कुमारी तृत...