देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में रविवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों एवं जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, गृह प्रवेश व परिसंपत्तियों के वितरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान डीसी द्वारा जानकारी दी गई की झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखंड एटदरेट 25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में संबंधित अधिकारी व प्रखंड विकास पदाध...