रामगढ़, नवम्बर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार को डाड़ी प्रखंड में छात्रों ने साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली की शुरूआत प्रखंड के डाड़ी स्थित मध्य विद्यालय से शुरू होकर कनकी के गंधौनिया धाम पहुंची। इसके बाद वापस विद्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां डाड़ी बीडीओ और सीओ ने रैली निकाले जाने के उदेश्य के बारे में बताया। इसके पहले डाड़ी प्रखंड विकास पदधिकारी अनुप्रिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत किया। जबकि रैली में डाड़ी, कनकी और होसिर स्थित विद्यालय के छात्र- छात्राएं और प्रखंड सह अंचल कर्मी शामिल थे। रैली का नेतृत्व अंचलाधिकारी केके वर्मा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष लखनलाल महतो, बीपीएम आलोक चतुर्वेदी, एसआई रमेश हजाम आदि ने किया। इसके बाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र- छा...