चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चतरा जिले में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को सुबह 7 बजे समाहरणालय परिसर से कुल्लू मोड़ तक 'रन फॉर झारखंड' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को समुचित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में अधिक से अधिक आमजन एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्च...