चतरा, नवम्बर 4 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 15 नवंबर को झारखण्ड राज्य के 25 वां स्थापना दिवस को मनाने व झारखंड राज्य के प्रसिद्ध सांस्कृतिक विरासतों का प्रदर्शन तथा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपस्थित पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय कर्मियों को कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीडीओ उदल राम ने कहा कि 15 नवंबर को प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायत भवन व स्वास्थ्य केंद्र को विद्युत सज्जा करने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों को उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्टॉल लगाकर योग्य लाभुकों को सहायता प्रदान करने का...