चतरा, नवम्बर 15 -- कुंदा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को पेट्रोल पंप के समीप नव-निर्मित एकलव्य विद्या भारती विद्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन नारियल फोड़ कर फिता काट कर किया गया। विद्यालय का उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में नवादा मुखिया भरत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती तथा जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी अशोक भारती सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे। मुखिया मनोज कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के शुभारंभ का यह दिन ऐतिहासिक है। कुंदा प्रखंड कभी अफीम और उग्रवाद के लिए जाना जाता था लेकिन आज यहां की युवा पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...