चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में 11 से 15 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर से कुल्लू मोड़ तक रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन और युवक-युवतियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, पुलिस पदाधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा खेल प्रेमी बड़ी संख्या में इस दौड़ में शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत स्वस्थ एवं जागरूक झारखंड के संकल्प के साथ की गई।प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ में भाग लेकर राज्य निर्माण के गौरवशाली 25 वर्षों का उत्साहपूर्ण संदेश दिया। साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी उत्साहपूर्वक रन फॉर झारखंड...