चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चतरा जिला प्रशासन द्वारा 11 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत 11 नवंबर को सुबह 7 बजे समाहरणालय परिसर से कुल्लू मोड तक रन फोर झारखंड के साथ होगी। इसी अवसर पर उपायुक्त चतरा द्वारा कुल्लू मोड से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया जाएगा। 12 नवंबर को पूर्वाह्न साढे ग्यारह बजे जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 13 नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे समाहरणालय से भेरी फार्म तक साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा इसी दिन पेंटिंग, रंगोली, क्विज एवं खेल-कूद से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 14 नवंबर को जिले के विभिन्...