चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा संवाददाता झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 11 नवम्बर से विभिन्न जनसहभागिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की है। इस क्रम में दूसरे दिन 12 नवम्बर को विकास भवन स्थित जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, नाटक एवं कथा वाचन जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झारखंड की लोकसंस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य माननीय विधायक, चतरा विधानसभा क्षेत्र श्री जनार्दन पासवान, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्...