चतरा, नवम्बर 15 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर सिमरिया थाना परिसर में शुक्रवार को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र केश्री रामकृष्ण परम हंस सेंट्रल स्कूल सिमरिया , प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया ,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमरिया,मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय सिमरिया और उदयन पब्लिक स्कूल सिमरिया के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने झारखंड की संस्कृति, परंपरा, प्राकृतिक सौंदर्य और राज्य के विकास से जुड़े विषयों पर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राज्य की समृद...