चतरा, नवम्बर 15 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक व गांधी चौक पत्थलगड्डा में बीडीओ सह सीओ उदल राम के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई किया गया। वहीं दोपहर प्रखंड कार्यालय सभागार स्थित भगवान बिरसा मुंडा एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की फोटो को पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके उपरांत प्रखंड कार्यालय से प्रभात फेरी सह झांकी निकाली गई। यह झांकी प्रखंड कार्यालय से निकलकर गुंजरी गेट होते प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पहुंची जहां पर बच्चे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को देखने के लिए काफ़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पत्थलगड्डा कस्तूरबा की बच्चियां, ज्ञानद...