चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर। झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत स्थित लोदोडीह गांव के कल्याण अस्पताल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. मंजू पॉल, डॉ. अरशी बरीन ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर बीमारियों से बचाव संबंधित कई जानकारियां दी। शिविर के दौरान मरीजों के रक्तचाप, हिम्ग्लोबिन, मधुमेह, रक्तसमूह के साथ-साथ आंख, दांत रोग से संबंधित इत्यादि की जांच की गई। वहीं शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को मलेरिया, फाइलेरिया, डायरिया से बचाव संबंधित जानकारी देते हुये डॉक्टरों ने कहा कि बरसात के बाद ठंड के मौसम में मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी ह...