चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार कुपोषण केंद्र में इलाजरत बच्चों की माताओ और इलाजरत बच्चों के बीच सोमवार को वस्त्र वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रभारी डा,शिव चरण हासदा ने कहा कि यहां पर हमेशा इलाजरत बच्चों के साथ माताओ के बीच वस्त्र वितरण किया गया।इसी कड़ी में सोमवार को झारखंड स्थापना दिवस पर माताओं और बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया है। यहां उपचार कराने वालों बच्चों को सभी प्रकार की सहुलत दी जाती है। यहां पर रहने ,खाने के साथ दवा भी नि, शुल्क दी जाती है।माताओ को भी खाने पीने और रहने के साथ वस्त्र और पैसा भी दिया जाता है।इस अवसर पर सीनियर नर्स बिन्दु कुमारी,हेमनती बिरुवा, रायमुनी टूटीं,ज्योत्सना सिंह बेसरा और मीर कुतुबुद्दीन और प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थी।

हिंदी हिन्द...