लोहरदगा, नवम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक हुई। इसमें कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पी नेहा तिर्की (मंत्री, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग) शामिल होंगी। कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सामनेवाले मैदान में किया जाएगा। यह विकास मेला के रूप में आयोजित होगा जिसमें हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लोहरदगा, स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस, पशुपालन और गव्य विकास, शिक्षा, परिवहन, नगर परिषद, समाज कल्याण, कल्याण, ग्रामीण विकास, उद्योग, खेल और पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, बैंक समेत कुल 22 स्टॉल लगाये जाएंगे। सभी स्टॉल स्थानीय संस्थानों द्वारा लगाये जाएंगे। कृषि विभाग को टपक सिंचाई का मॉडल प्रदर्शित कर...