दुमका, नवम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड स्थापना के 25 वें वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त दुमका के निर्देश पर 25 वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवानंद मिश्रा एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा के संरक्षण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिकारीपाड़ा थाना पुलिस की ओर से 6 यूनिट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के कर्मियों की तरफ से दो यूनिट रक्तदान किया गया। पूरे शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...