गिरडीह, नवम्बर 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर हर ओर कार्यक्रमों की धूम है। कहीं रंगोली प्रतियोगिता, कहीं प्रभात फेरी तो कहीं साइकिल रैली निकालकर राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने की खुशी मनाई जा रही है। रजत जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य दयानंद कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली। स्कॉलर बीएड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता : वहीं बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में रजत पर्व को लेकर प्रशिक्षुओं ने हमारी संस्कृति, हमारा गौरव-हमारा झारखण्ड की थीम पर रंगोली बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला सहित सभी सहायक प्...