बोकारो, अगस्त 31 -- झारखंड स्टेट सब जूनियर व सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में शुरू किया गया। बोकारो जूडो एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में चिन्मया विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के प्राचार्य सह एआरओ एसके मिश्रा ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बोकारो जूडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया झारखंड के विभिन्न जिलों से 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह दोदिवसीय प्रतियोगिता सब जूनियर व सीनियर कैटिगरी के बच्चों के लिए आयोजित है। इस जूडो चैंपियनशिप में पहले दिन बोकारो जिला की टीम कई पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...