हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुक्रवार को कर्जन ग्राउन्ड स्थित इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम में आरंभ हुआ । इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ वाई जग्गी ने कहा कि उक्त तीन दिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड राज्य के 17 जिलों के लगभग 150 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 35 से 70 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता लीग कम नाॅक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन प्रतियोगिता को लेकर औपचारिक तैयारी पूरी कर ली है। प्रथम दिन खेलें गए विभिन्न वर्गों का परिणाम इस प्रकार है प्रतियोगिता के युगल में मनोज कुमार और मोहम्मद तवरेज गुमला ने ज्योतिष उरांव और प्रदीप तिर्की हजारीबाग को 21 - 15...